एशिया और ओशेनिया क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय मानकीकरण फोरम की बैठक आज नई दिल्ली में शुरू होगी। दूरसंचार मंत्रालय बैठक की मेजबानी करेगा। बैठक की थीम है- दूरसंचार क्षेत्र के नियामक और नीतिगत पक्ष। संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान आयोजन का शुभारंभ करेंगे।
संचार मंत्रालय ने बताया कि बैठक में 20 देशों के 250 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान होने वाली चर्चा का उद्देश्य विभिन्न पक्षों पर विचार के माध्यम से नीतिगत और नियामक परिप्रेक्ष्य में एशिया -ओशेनिया क्षेत्र के अनुभव साझा करना है।
मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्रीय मानकीकरण मंच प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में संबंधित विषयों पर चर्चा का अवसर प्रदान करता है। साथ ही उभरते बाजारों में डिजिटल और वित्तीय समावेशन के लिये प्रौद्योगिकी के उपयोग पर भी चर्चा होती है। दूरसंचार विभाग इस दौरान एक प्रदर्शनी का भी आयोजन करेगा जिसमें देश में नवीनतम डिजिटल उत्पादों और सेवाओं की झलक मिलेगी। (Aabhar Air News)