प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि राज्‍यसभा के सभापति के रूप में एम. वेंकैया नायडु की नेतृत्‍व क्षमता और अनुशासन की बदौलत राज्‍यसभा ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। राज्‍यसभा में,  श्री नायडु को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल में ऊपरी सदन के कार्यनिष्‍पादन में 70 प्रतिशत इजाफा हुआ। उन्‍होंने कहा कि इस दौरान एक सौ 77 विधेयक सदन ने पारित किए अथवा उन पर बहस हुई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा वर्ग समाज, राष्‍ट्र और लोकतंत्र के श्री नायडु के अनुभवों से लाभ उठा सकता है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍यसभा का नेतृत्‍व करने का श्री नायडु का दायित्‍व भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन राष्‍ट्र और सार्वजनिक जीवन में योगदान करने वाले लोगों के लिए उनके अनुभव हमेशा लाभदायक रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि भारत इस वर्ष ऐसा स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है, जब भारत के राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, लोकसभा अध्‍यक्ष और प्रधानमंत्री, सभी स्‍वतंत्र भारत में पैदा हुए हैं और सामान्‍य पृष्‍ठभूमि से सम्‍बद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने भाजपा अध्‍यक्ष के रूप में श्री नायडु के नेतृत्‍व, केन्‍द्रीय मंत्री के रूप में उनके परिश्रम और उपराष्‍ट्रपति के रूप में उनकी गरिमा की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नायडु ने राज्‍यसभा में मातृ भाषाओं को बढावा देने के विशेष प्रयास किए। उन्‍होंने कहा कि उनकी धरोहर और उनके द्वारा स्‍थापित मानकों से सदन के सदस्‍यों को हमेशा प्रेरणा मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि सभापति के रूप में उनका विनोदी स्‍वभाव और भाषा पर नियंत्रण भी याद किया जाएगा।
श्री एम. वेंकैया नायडु के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि वे 19 वर्ष तक राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे। श्री खडगे ने दबाव के क्षणों में कर्तव्‍य निर्वाह के लिए श्री नायडु की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि श्री नायडु ने महिला आरक्षण विधेयक और अन्‍य मुद्दों पर सहमति विकसित करने के प्रयास किए। उन्‍होंने कोविड महामारी के दौरान सदन की कार्यवाही के सक्षम प्रबंधन और सदन में सदस्‍यों को मातृ भाषाओं में बोलने का अवसर प्रदान करने के लिए भी उनकी सराहना की।
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने श्री नायडु के योगदान की सराहना की और कहा कि उनके कार्यकाल में राज्‍यसभा की कार्य क्षमता में सुधार हुआ। डीएमके नेता तिरुचि शिवा, ऑल इंडिया अन्‍न डीएमके नेता एम. थम्‍बी दुरई, आप पार्टी के संजय सिंह, मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के डॉक्‍टर जॉन ब्रिटश, भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के बिनोय बिस्‍वम और अन्‍य सदस्‍यों ने भी सभापति के रूप में श्री नायडु के कामकाज की सराहना की। (Aabhar Air News)