गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्‍ली में सरकारी खरीद पोर्टल- जीईएम पर सहकारी संघों को लाए जाने का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही सभी पात्र सहकारी संगठन सरकारी खरीद पोर्टल पर ऑर्डर दे सकेंगे। भारतीय राष्‍ट्रीय सहकारी संघ ने एक सौ करोड़ रुपये के टर्न ओवर वाले कॉपरेटिव्‍स की एक सूची तैयार की है और इसे जीईएम को भेजा है।
 
सहकारिता मंत्रालय ने बताया‍ कि 589 सहकारी संघ पोर्टल के लिए पात्र पाये गये हैं। राष्‍ट्रीय सहकारी संघ ने राष्‍ट्रीय और राज्‍य परिसंघों की वर्चुअल बैठक में उन्‍हें सरकारी खरीद पोर्टल के लाभों के बारे में बताया।
     
सरकारी ई-मार्केट की स्‍थापना, केंद्रीय और राज्‍य सरकार के मंत्रालयों और विभागों द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से वस्‍तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए राष्‍ट्रीय खरीद पोर्टल के रूप में की गई है। (Aabhar Air News)