उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत छोड़ो आंदोलन दिवस हमें याद दिलाता है कि एकता देश की सबसे बड़ी ताकत है। श्री नायडू ने ट्वीट में कहा कि इस दिन देश स्‍वतंत्रता सेनानियों के नि:स्‍वार्थ बलिदान और अथक प्रयासों को याद करता है। उन्‍होंने सभी लोगों से समृद्ध, समग्र, शांत और सौहार्द्रपूर्ण भारत बनाने की अपील की। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले सभी नायकों को स्मरण किया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा है कि बापू से प्रेरित भारत छोड़ो आंदोलन में लोकनायक जय प्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जैसे महान लोगों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों की उल्लेखनीय भागीदारी की थी। श्री मोदी ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण के इस कथन को याद किया कि 9 अगस्त का दिन भारत की राष्ट्रीय क्रांति का एक ज्वलंत प्रतीक बन गया है। प्रधानमंत्री ने बम्बई में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत के समय की महात्मा गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की है और भारत छोड़ो आंदोलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक वीडियो भी साझा किया है। (Aabhar Air News)