गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्‍ली में सरकारी खरीद पोर्टल- जीईएम पर सहकारी संघों को लाए जाने का शुभारंभ किया। 589 सहकारी संघ इस पोर्टल के लिए पात्र पाये गये हैं। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि  सहकारी क्षेत्र के लिए आज महत्‍वपूर्ण दिन है। उन्‍होंने कहा कि व्‍यापार में पारदर्शिता लाने के लिए जीईएम से बेहतर कोई माध्‍यम नहीं हो सकता। श्री शाह ने कहा कि 29 करोड़ लोग सहकारिता से जुड़े हुए है। उन्‍होंने सभी सहकारी समितियों से अपने उत्‍पादों के साथ जीईएम में शामिल होने की अपील की।

इस अवसर पर वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले छह वर्षों में जीईएम पोर्टल पर दो लाख 80 हजार 
करोड़
रूपये का कारोबार किया गया है। उन्‍होंने कहा कि जीईएम सरकारी खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। (Aabhar Aie News)