बिहार में जनता दल यूनाईटेड ने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड दिया है। इससे राज्य में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के समर्थन से नई सरकार का गठन का रास्ता साफ हो गया है। नई सरकार के गठन के लिए राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने अपने समर्थन के पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंप दिए हैं। 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य में महागठबंधन सरकार के गठन के लिए राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र सौंपा है।
इससे पहले, जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के पार्टी से इस्तीफे से उत्पन्न् स्थिति पर रणनीति तय करने के लिए जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने अपने विधायकों की अलग-अलग बैठक बुलाई।
जीतन राम मांझी के नेतृत्‍व वाले हिन्‍दुस्‍तानी अबाम मोर्चे की आगे की रणनीति तय करने के लिए उसके पार्टी विधायकों की भी आज बैठक होगी ।
           
दो सौ 43 सदस्‍यों की बिहार विधानसभा में राष्‍ट्रीय जनता दल के 79, भाजपा के 77, जनता दल यूनाइटेड 45, कांग्रेस के 19, वामदलों के 16 और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के चार सदस्‍य हैं। (Aabhar Air News)