जनता दल यूनाइटिड के नेता नीतिश कुमार आज बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव को उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद पटना में राजभवन में आयोजित होगा।
इससे पहले, कल नीतिश कुमार ने राज्‍यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्‍होंने राज्‍यपाल को 7 दलों के 164 विधायकों के समर्थन की सूची भी सौंपी। इनमें, राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा और वाम दलों के विधायकों के अलावा, एक निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।

इन दलों की संयुक्‍त बैठक में श्री नीतिश कुमार को सर्वसम्‍मति से जनता दल युनाईटेड, राष्ट्रीय जनता दल, कॉग्रेस और वामदलों के महागठबंधन का नेता चुना गया। यह बैठक भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एन.डी.ए. से अलग होने के तुरन्‍त बाद हुई। एन.डी.ए. से अलग होने का फैसला कल सुबह नीतिश कुमार की अध्‍यक्षता में जनता दल यूनाइटिड विधायक दल की बैठक में लिया गया।
इससे पहले, राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वामदलों ने नीतिश कुमार को नई सरकार गठित करने के लिए समर्थन का पत्र सौंपा। जीतन राम मांझी के नेतृत्‍व वाले हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा ने भी नीतिश कुमार को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की।(Aabhar Air News)