प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में एथनॉल संयंत्र का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण करेंगे।
यह संयंत्र देश में जैव ईंधन के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के सरकार के विभिन्न उपायों के तहत है तथा ऊर्जा क्षेत्र को अधिक सुलभ, सक्षम और कुशल बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप है। दूसरी पीढ़ी के इस एथनॉल संयंत्र का निर्माण भारतीय तेल निगम लिमिटेड ने नौ सौ करोड रुपये से अधिक की लागत से किया है। यह परियोजना कचरे से कंचन उत्पादित करने के भारत के प्रयासों में एक नया अध्याय जोड़ेगी। इससे लगभग दो लाख टन पराली से प्रतिवर्ष तीन करोड़ लीटर एथनॉल बनाया जा सकेगा और लगभग तीन लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड के बराबर ग्रीन हाऊस गैसों का उत्सर्जन कम करने में भी मदद मिलेगी।(Aabhar Air News)