संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 82 प्रतिशत जबकि राज्यसभा 47 प्रतिशत कामकाज हुआ। संवाददाताओं को जानकारी देते हुए श्री जोशी ने कहा कि लोकसभा में नौ और राज्यसभा में 11 विधेयक पारित किये गए। इनमें कृषि कानून निरसन-2021, चुनाव कानून संशोधन विधेयक-2021, विनियोग विधेयक-5- 2021, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वेतन और सेवा की शर्ते संशोधन विधेयक-2021 शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान 13 विधेयक पेश किये गए। श्री जोशी ने व्यवधान के लिए विपक्ष की आलोचना की। (Aabhar Air News)