आज पारसी नववर्ष नवरोज़ मनाया जा रहा है। इस समुदाय का यह सबसे महत्‍वपूर्ण त्‍यौहार है। आज के दिन लोग अग्‍यारी या अग्नि मंदिर जाकर प्रार्थना करते हैं। पारसी समुदाय के लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और पारसी व्‍यंजन भेंट करते हैं।
     
मुम्‍बई तथा इसके आसपास के इलाकों में पारसी समुदाय के लोग काफी संख्‍या में रहते हैं और मुख्‍य कार्यक्रम यहीं पर आयोजित किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पारसी नववर्ष नवरोज पर लोगों को बधाई दी है। एक ट्वीट में, श्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि आने वाला वर्ष आनंद, शांति और समृद्धि से भरा होगा। (Aabhar Air News)