प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें प्रण करना होगा कि भारत को अगले 25 वर्ष में विकसित देश बनाना है। कल 76वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब सपने और संकल्‍प बडे़ होते हैं तो पुरुषार्थ भी बड़ा होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष की यात्रा अनेक उतार-चढाव भरी रही है, लेकिन दुख-सुख के बावजूद देशवासियों ने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और छद्म युद्ध ने समय-समय पर चुनौती प्रस्‍तुत की। लेकिन इसके बावजूद देश आगे बढ़ता रहा।
श्री मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्‍व का भारत की तरफ देखने का नजरिया बदल रहा है, जो हमारी 75 वर्ष की संकल्‍प यात्रा का परिणाम है। उन्‍होंने कहा कि 75 वर्ष की उपलब्धियों पर पीठ थपथपाने के साथ अब अमृत काल में अपनी सामर्थ्‍य, संकल्‍प शक्तियों सहित पंच प्रण को आने वाले 25 वर्षों पर केन्द्रित करना होगा। (Aabhar Air News)