दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने भारतीय ओलिम्पिक संघ के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्‍यों की प्रशासक समिति गठित करने का निर्देश दिया है। न्‍यायमूर्ति मनमोहन और नजमी वजीरी ने कहा कि भारतीय ओलिम्पिक संघ द्वारा खेल संहिता का उल्‍लंघन करने के कारण यह आवश्‍यक हो गया है कि इसका संचालन प्रशासकों को समिति के सुपुर्द कर दिया जाए। इस समिति में उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश अनिल आर दवे, पूर्व मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त डाक्‍टर एस वाई कुरैशी और विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव विकास स्‍वरूप हैं।
      
न्‍यायालय ने भारतीय ओलिम्पिक संघ की कार्यकारी समिति को अपना कार्यभार नवनियुक्‍त समिति को सौंपने का निर्देश दिया है। न्‍यायालय ने कहा है कि प्रशासकों की समिति को सहयोग देने के लिए तीन जाने माने खिलाड़ियों को नियुक्‍त किया गया है। ये हैं- निशानेबाज ओलिम्पियन अभिनव बिंद्रा, लम्‍बी कूद में ओलिम्पियन अंजू बॉबी जार्ज और तीरंदाज ओलिम्यिन बम्‍बेला देवी-राम। (Aabhar Air News)