थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर-डबल्यू पी आई पिछले महीने की 15 दशमलव एक आठ प्रतिशत की तुलना में कम होकर जुलाई में 13 दशमलव नौ तीन प्रतिशत हो गई। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार खाद्य वस्तुओं और विनिर्मित उत्‍पादों के मूल्य कम होने के कारण थोक मुद्रास्फीति में ये गिरावट आई है। मुद्रास्फीति मई में 15 दशमलव आठ-आठ प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया थी। लगातार दूसरे महीने थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट जारी रही लेकिन पिछले वर्ष अप्रैल से अब तक लगातार 16 महीने से यह दो अंकों में बनी हुई है। (Aabhar Air News)