प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने फ्रांस में सूखे की स्थिति और जंगल में लगी आग पर चिन्ता व्यक्त करते हुए एकजुटता दिखाई। दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग परियोजनाओं और असैन्य परमाणु ऊर्जा सहित वर्तमान द्विपक्षीय पहल की समीक्षा की।
वैश्विक खाद्य सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण भौगोलिक-राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी सुदृढ़ होने पर संतोष व्यक्त किया और नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। (Aabhar Air News)