दूरसंचार विभाग ने 5जी सेवाओं की शुरूआत का मार्ग प्रशस्त करते हुए दूरसंचार ऑपरेटरों को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिये हैं। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्पेक्ट्रम असाइनमेंट के लिए पत्र जारी कर दिये गए हैं। श्री वैष्णव ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से अनुरोध किया है कि वे 5जी सेवाओं को प्रारम्भ करने की तैयारी पूरी करें।
फ़्रीक्वेंसी मिलने के साथ ही दूरसंचार सेवा प्रदाता 5जी सेवाओं के नेटवर्क को आम जनता के लिए उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर सकते हैं। टेलीकॉम कम्पनियां टेलीकॉम उपकरण खरीदने के पहले ही ऑर्डर दे चुकी हैं।
भारती इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने कहा है कि दूरसंचार विभाग ने बड़ी तेजी के साथ स्पेक्ट्रम नीलामी से संबंधित कार्यों को पूरा किया है। एयरटेल ने कल स्पेक्ट्रम आवंटन के बकाया के लिए लगभग आठ हजार 312 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार और दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनियां शीघ्रता के साथ अगले महीने तक 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए प्रयासरत हैं। केंद्र सरकार को सात दिनों की नीलामी के दौरान 51 हजार 236 मेगाहर्ट्ज की बिक्री से एक लाख 50 हजार 173 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
पहली अगस्त को सम्पन्न हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में जिओ कम्पनी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी थी, जिसके लिए 88 हजार 78 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। दूरसंचार सेवाओं के इस आधुनिक ढांचे के लिए एयरटेल ने 43 हजार 84 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 18 हजार 799 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। (Aabhar Air News)