कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि सरकार अगले वर्ष तक थर्मल कोयला आयात बंद कर देगी। भारतीय इस्पात क्षेत्र के लिए कोकिंग कोल कार्यनीति पर नई दिल्ली में एक कार्यशाला का उदघाटन करते हुए श्री जोशी ने कहा कि कोयला मंत्रालय का इस वर्ष नब्बे करोड टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है और कोल इंडिया लिमिटेड को 70 करोड टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया। श्री जोशी ने कहा कि 2030 तक भारत की कोयले की जरूरत एक अरब पचास करोड टन हो जायेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ रही है और कोयला आधारित बिजली का रिकार्ड उत्पादन हुआ। कोयला मंत्री ने कहा कि देश में कोयले के उत्पादन में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और कोकिंग कोल यानी पत्थर के कोयले का उत्पादन 15 प्रतिशत बढा है। श्री जोशी ने कहा है कि मिशन कोकिंग कोल के तहत उत्पादन में सुधार होगा और देश कोकिंग कोयले के उत्पादन में आत्म-निर्भर बनने की ओर बढेगा। (Aabhar Air News)