दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नए कोविड वैरिएंट ओमिक्रोन के बढते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस और नववर्ष समारोहों पर रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने इस बारे में जारी आदेश में सभी जिलाधीशों और पुलिस उपायुक्तों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि क्रिसमस और नववर्ष के दौरान किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम या अन्य आयोजन न हो। सभी जिलाधीशों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ओमिक्रोन वैरिएंट सहित कोरोना संक्रमण के फैलने को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करें। उन्हें यह भी कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में सर्वेक्षण कराएं और उन कॉलोनियों, पॉकेटों तथा बाजारों की पहचान करें जहां संक्रमण के फैलने की अधिक आशंका है।
प्राधिकरण ने जिलाधीशों को यह भी निर्देश दिया है कि वे पुलिस उपायुक्तों के साथ समन्वय से टैस्ट, ट्रैक तथा ट्रीट का पालन करें और कंटेनमेंट उपाय करें। (Aabhar Air News)