सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आठ यू-ट्यूब समाचार चैनल, एक फेसबुक अकाउंट और दो फेसबुक पोस्‍ट को ब्‍लॉक कर दिया है। ये सभी देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा, विदेशों के साथ सम्‍बन्‍धों और सार्वजनिक व्‍यवस्‍थाओं के बारे में गलत सूचना प्रसारित करने में संलिप्‍त थे। ब्‍लॉक किये गये चैनल्‍स में सात भारतीय और एक पाकिस्‍तानी समाचार चैनल शामिल है। लोकतंत्र टीवी, यू-एंड-वी टीवी, ए.एम. रज़वी, सरकारी अपडेट और पाकिस्‍तान के न्‍यूज़ की दुनिया नाम के चैनल को बंद किया गया है। इन चैनल्‍स को सूचना प्रौदयोगिकी नियमों के अन्‍तर्गत ब्‍लॉक किया गया है। 
 
सूचना और प्रसारण मं‍त्रालय ने एक बयान में कहा है कि इन यू-ट्यूब चैनल्‍स की व्‍यूवरशिप 114 करोड़ से अधिक थी और 85 लाख से अधिक यूज़र्स ने इन्‍हें सब्‍सक्राइब कर रखा था। मंत्रालय ने बताया है कि ये सभी चैनल्‍स विभिन्‍न मुद्दों जैसे कि भारतीय सशस्‍त्र बलों तथा जम्‍मू  कश्‍मीर के बारे में फर्जी खबरें चलाते थे। (Aabhar Air News)