अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष- आई एम एफ का दल अगले सप्‍ताह श्रीलंका की यात्रा पर जायेगा। 24 से 31 अगस्‍त तक के दौरे में यह दल श्रीलंका के अधिकारियों के साथ आर्थिक और वित्‍तीय सुधारों पर चर्चा करेगा। 
 
अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष के वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि  बातचीत का उद्देश्‍य भावी अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष निधि सुविधा समझौते पर पहुंचना है। वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि श्रीलंका की विस्‍तारित निधि सुविधा व्‍यवस्‍था के लिए अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड की स्‍वीकृति के वास्‍ते कर्ज चुकाने की निरन्‍तरता बनाये रखने के लिए ऋण लेने वालों को आश्‍वासन देना होगा।  आई एम एफ का दल अन्‍य पक्षों के साथ भी बातचीत करेगा।
   
श्रीलंका इस वर्ष अप्रैल में 51 अरब डॉलर का विदेशी ऋण  नहीं चुका पाया था। श्रीलंका अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष और अन्‍य राष्‍ट्रों से आर्थिक मदद मांग रहा है। 1948 में स्‍वतंत्र होने के बाद श्रीलंका सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। (Aabhar Air News)