रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण अदालतों में निरंतर बढ रहे मुकदमों के निपटारे की प्रक्रिया तेज करेगा। आज नई दिल्‍ली में आत्‍मनिरीक्षण: सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण  पर राष्‍ट्रीय सेमिनार में श्री सिंह ने कहा कि मुकदमों के निपटारे में काफी समय लगता है। इस सेमिनार का आयोजन सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण बार एसोसिएशन की प्रधान शाखा ने किया है। श्री सिंह ने इस बात की सराहना की कि सशस्‍त्र बल न्‍यायाधिकरण आजादी का अम़ृत महोत्‍सव के दौरान महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर आत्‍मनिरीक्षण कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र विशेष के लिए न्‍यायाधिकरण बनाने की कल्‍पना की जा रही है और ये विशिष्‍ट न्‍यायाधिकरण मुकदमों का निपटारा तेजी से करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि न्‍यायपालिका लोकतंत्र का सशक्‍त स्‍तंभ है लेकिन इस न्‍यायपालिका की आधारशिला पर कम चर्चा की जाती है। उन्‍होंने कहा कि न्‍यायपालिका की आधारशिला वकील समुदाय है जिस पर जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग विश्‍वास करते हैं।
इस अवसर पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित थे। (Aabhar Air News)