आज अथम है। इसे केरल में 10 दिन के ओणम पर्व का आरंभ माना जाता है। अथचमयम आज सवेरे कोच्चि के पास थिरूवोनम में शुरू हुआ। इसके दौरान राज्य की कलाओं की विविध विधाओं की झांकी देखने को मिली।
   
अथम की परंपरा स्वतंत्रता से पहले से चली आ रही है जब कोच्चि के राजा तिरिक्ककरा मंदिर में पूजा के लिए अपने काफिले के साथ गए थे। ओणम का मुख्य समारोह तिरिक्काकरा मंदिर में ही होता है। मंदिर में आज से दस दिन के ओणम पर्व की शुरुआत हो गई है। (Aabhar Air News)