विदेशमंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने फिर दोहराया है कि सीमा पर स्थिति भारत और चीन संबंधों का निर्धारण करेगी। उनकी यह टिप्पणी भारत और चीन के बीच बने सैन्य गतिरोध के सन्दर्भ में आई है। नई दिल्ली में कल एक समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि एशिया का भविष्य भारत-चीन संबंधों में प्रगति पर निर्भर करेगा। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों की सकारात्मकता और उन्हें निरन्तर बनाये रखने के लिए परस्पर संवेदनशीलता, एक दूसरे का सम्मान और आपसी हितों पर जोर दिया।
विदेशमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की सम्प्रभुत्ता और एकता का सम्मान होना चाहिए और जो भी कदम उठाये जाएं वे आपसी परामर्श से होने चाहिएं न कि एकतरफा। (Aabhar Air News)