प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश में बने पहले विमान वाहक पोत विक्रांत का 2 सितम्‍बर को कोच्चि में जलावतरण करेंगे। इसके साथ ही देश में दो विमान वाहक पोत संचालित होने लगेंगे। इससे राष्‍ट्र की समुद्री सुरक्षा बढ़ेगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नौसेना के नये ध्‍वज - निशान का अनावरण करेंगे, जिससे औपनिवेशिक अतीत से छुटकारा मिलेगा और समृद्ध भारतीय समुद्री विरासत को उचित सम्‍मान मिलेगा।
 
श्री मोदी केरल में कोच्चि हवाई अड्डे के निकट कलाडि गांव में आदि शंकराचार्य के जन्‍म स्‍थल भी जाएंगे। इसे श्री आदि शंकरा जन्‍म भूमि क्षेत्रम् भी कहा जाता है।
 
प्रधानमंत्री कर्नाटक भी जाएंगे। वे मंगलुरु में लगभग तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे।             (Aabhar Air News)