राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की जयंती है जो ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति माना जाता है। राष्ट्रपति ने लोगों से सद्भाव और सौहार्द बनाए रखने तथा भगवान गणेश के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करने को कहा।
(Aabhar Air News)