प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री तथा कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन मंत्री जितेन्‍द्र सिंह कहा है कि पिछले आठ वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की कल्‍याणकारी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंदों तक पहुंच गई हैं।


उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी में लाभार्थियों तथा नगर परिषद प्रमुखों और सदस्‍यों की एक बैठक को आज सम्‍बोधित करते हुए डॉक्‍टर सिंह ने कहा कि प्रत्‍येक जनकल्‍याणकारी योजना इस तरह से तैयार की गई हैं कि वह बिना किसी जाति, समुदाय, धर्म और वोट बैंक को विचार किए बिना जरूरतमंद या अंतिम पंक्ति के सबसे आखिरी व्‍यक्ति तक पहुंच जाये। उन्‍होंने कहा कि यह दीनदयाल उपाध्‍याय की अंत्‍योदय की अवधारणा के अनुरूप है।


 (Aabhar Air News)उन्‍होंने कहा कि मई 2014 में श्री मोदी ने सत्‍ता संभाली थी तो देश की आधी आबादी शौचालय, आवास, टीकाकरण, बिजली और बैंक खातों जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित थी। उन्‍होंने कहा कि सबके प्रयास से सरकार सौ प्रतिशत काम करने में सफल रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत को अगले 25 वर्ष के दौरान अमृतकाल में अग्रणी राष्‍ट्र बनाने का संकल्‍प लिया गया है।