भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने मिस्र में आगामी  निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप के लिए 48 सदस्यों की भारतीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा कर दी है।
लंदन ओलिम्‍पिक्‍स में रजत पदक विजेता विजय कुमार चार वर्ष बाद अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। रैपिड फायर पिस्‍टल में उनके अलावा अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू भी भारतीय दल में शामिल हैं। एयर राइफल 3-पोजिशन में विश्‍व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और ओलिम्पियन अंजुम मुदगिल भाग लेंगे। रिदम सांगवान और ईशा सिंह एयर पिस्‍टल और स्‍पोर्ट्स पिस्‍टल स्‍पर्धाओं में भाग लेंगी। विजयवीर एयर पिस्‍टल और रैपिड फायर पिस्‍टल स्‍पर्धाओं में भाग लेंगे जबकि उनके जुड़वा भाई उदयवीर सिद्धू जूनियर वर्ग में रैपिड फायर पिस्‍टल में भाग लेंगे। दिव्‍यांश सिंह पवार भी जूनियर टीम में शामिल हैं। एश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर, एलावेनिल वलारिवान और मनु भाकर सीनियर टीम के अन्‍य सदस्‍य हैं। सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, राही सरनोबत और अपूर्वी चंदेला को अलग-अलग कारणों से टीम में शामिल नहीं किया गया है। विश्‍व चैंपियनशिप 12 से 25 अक्‍तूबर तक काहिरा में होगी। इसमें पुरूष और महिला वर्गों में चार ओलिम्पिक कोटा स्‍थान मिलेंगे।

 (Aabhar Air News)