सुश्री लिज़ ट्रस आज ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। सुश्री ट्रस, श्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगी। श्री जॉनसन आज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को त्यागपत्र सौंपेंगे। सुश्री ट्रस को पार्टी के सदस्यों ने कल ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना। पूर्व विदेश मंत्री लिज़ ट्रस ने अपने प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक को 57 प्रतिशत मतों से हराया। वे, टेरेजा मे और मार्गरेट थैचर के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। सुश्री टेरेजा मे और मार्गरेट थैचर भी कंजरवेटिव पार्टी की ही नेता थीं।
निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सुश्री ट्रस को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि पार्टी में एकता बनाए रखने के लिए सुश्री ट्रस के पास सही योजना है। पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वे सुश्री ट्रस को पूर्ण समर्थन देंगे।
सुश्री लिज़ ट्रस के सामने अब देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने, बढ़ती मंहगाई पर अंकुश लगाने और ऊर्जा संकट से निपटने जैसी चुनौतियां होंगी। ऊर्जा संकट से फिलहाल पूरा यूरोपीय महाद्वीप जूझ रहा है। ब्रिटेन का प्रधानम्रत्री चुने जाने के बाद सुश्री लिज़ ने अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए करों में कटौती और ब्रिटेन को मंदी में जाने से रोकने के लिए कदम उठाने का वादा किया। (Aabhar Air News)