वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत विश्व के सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में एक बन गया है। उन्होंने कहा कि विश्व के प्रमुख देश भारत के साथ अपने संबंधों का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने भारत के साथ व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिये द्विपक्षीय समझौते करने की भी उत्‍सुकता दिखाई है। श्री गोयल ने अमरीका में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के छह प्रतिनिधि कार्यालयों का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले आर्थिक सुधार किए गए हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था अगले 30 वर्ष में 30 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी। (Aabhar Air News)