प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज नई दिल्ली में भारत-बांग्लादेश साझेदारी की समीक्षा और संबंधों को प्रगाढ बनाने के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वार्ता के बाद मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 का संयुक्त रूप से अनावरण किया। परियोजना का निर्माण भारत की रियायती वित्तपोषण योजना के तहत किया जा रहा है। यह बांग्लादेश के राष्ट्रीय ग्रिड में 1320 मेगावाट जोड़ देगा।
दोनों देशों के बीच जल संसाधन, रेलवे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संबंध में सात समझौते हुए। इनमें प्रसार भारती और बांग्लादेश टेलीविजन के बीच प्रसारण क्षेत्र में सहयोग बढाने का समझौता ज्ञापन भी शामिल है। (Aabhar Air News)