भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली पहली कोविड रोधी औषधि को आपात स्थिति में सीमित उपयोग की मंजूरी मिल गई है। इसका उपयोग 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए किया जा सकेगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे कोविड के खिलाफ संघर्ष में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने इस औषधि को अनुमोदित किया है।
कोविड कार्यबल के अध्यक्ष डॉ. एन. के. अरोड़ा ने आकाशवाणी से बातचीत में बताया कि यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।(Aabhar AirN ews)