केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में राज्यों के सहकारिता मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा सहकारिता मंत्रियों के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सहकारिता रजिस्ट्रार और प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे।
सम्मेलन प्रतिभागियों को चर्चा और समन्वय के माध्यम से महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यान्वयन योग्य नीतिगत ढांचा तैयार करने का मंच प्रदान करेगा। इस दौरान सहकारिता के सम्पूर्ण चक्र पर चर्चा की जाएगी और इसके कार्यों तथा शासन के सभी पहलुओं पर भी विचार-विमर्श होगा। इसमें नीतिगत मामले, नई प्रस्तावित योजनाएं और प्राथमिक सहकारी समितियां शामिल हैं।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सहकार से समृद्धि' के अपने दृष्टिकोण के माध्यम से सहकारिता से जुड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पिछले वर्ष 6 जुलाई को सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया था।
सहकारिता मंत्रालय सहकारिता क्षेत्र में विकास को नई गति देने, और इसे सर्व-समावेशी विकास का मॉडल बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। (Aabhar Air News)