केन्द्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर में 240 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। ये परियोजनाएं नौ हजार 119 करोड़ रुपये लागत की हैं। इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि नये राष्ट्रीय राजमार्गों से गन्ना किसानों को अपने कृषि उत्पाद आसानी से चीनी मिलों और बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने किसानों के कल्याण और आर्थिक समृद्धि के लिए तकनीक और अनुसंधान का लाभ उठाने पर जोर दिया। श्री गडकरी ने समग्र प्रगति, आत्मनिर्भरता और सतत विकास के लिए इथेनॉल, हाइड्रोजन और अन्य जैव ईंधन के महत्व पर भी बल दिया। श्री गडकरी ने कहा कि इन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से क्षेत्र के लोगों के लिए आय के नए अवसर खुलेंगे। श्री गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के नए नेटवर्क के साथ, उत्तर प्रदेश अब 'एक्सप्रेस स्टेट' के रूप में विकसित हो रहा है।  (Aabhar Air News)