प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि अमृतकाल के दौरान भारत दासता की बेडियों से मुक्‍त हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कल राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्‍टा के बीच कर्त्‍तव्‍य पथ का उद्धाटन किया। उन्होंने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की मूर्ति का भी अनावरण किया।
     
सेंट्रल विस्‍टा को पुर्नविकिसत करने वाले श्रमजीव‍ियों के कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए श्री मोदी ने उन्‍हें अगले वर्ष के गणतंत्र दिवस पर विशेष अति‍थ‍ि के रूप में आमंत्रित किया। श्री मोदी ने कहा कि इंडिया गेट के निकट नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की विशाल प्रति‍मा के अनावरण से नया इतिहास लिखा गया है। इस स्थान पर पहले ब्रिटेन के प्रतिनिधि की प्रति‍मा थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताजी की प्रतिमा लगाए जाने से सशक्‍त भारत के लिए नया पथ बन गया है। (Aabhar Air News)