प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज केन्द्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का वीडियो कॉफ्रेंस के माध्‍यम से उद्घाटन करेंगे। दो दिन का यह सम्‍मेलन अहमदाबाद की साइंस सिटी में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को सम्‍बोधित भी करेंगे।


 यह सम्‍मेलन देश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों की कडी है। इससे, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच सहकारी संघीय व्‍यवस्‍था की भावना के अनुरूप समन्‍वय और सहयोग मजबूत होगा। सम्‍मेलन में डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, अनुसंधान और विकास में निजी क्षेत्र का निवेश वर्ष 2030 तक दोगुना करने, किसानों की आय बढ़ाने में प्रौद्योगिकी के उपयोग और सबके लिए स्‍वच्‍छ ऊर्जा सहित विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श होगा।


 गुजरात के मुख्‍यमंत्री तथा केन्‍द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री भी सम्‍मेलन में उपस्थित रहेंगे। 

                                         (Aabhar Air News)