भारतीय रेलवे के कुल राजस्‍व में पिछले साल की अवधि के मुकाबले इस बार अगस्‍त 2022 तक 38 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इस वर्ष अगस्‍त महीने के अंत में भारतीय रेलवे का कुल राजस्‍व लगभग 95 हजार चार सौ 86 करोड़ रुपये रहा। इस प्रकार पिछले वर्ष की अवधि के मुकाबले राजस्‍व में 26 हजार दो सौ 71 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
 
रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्री परिवहन से राजस्‍व लगभग 25 हजार दो सौ 76 करोड़ रहा और इसमें पिछले वर्ष की अवधि के मुकाबले एक सौ सोलह प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। यात्री परिवहन में भी पिछले वर्ष के मुकाबले आरक्षित और अनारक्षित दोनों को मिलाकर वृद्धि हुई। मंत्रालय ने यह भी बताया है कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले  यात्री राजस्‍व में 50 प्रतिशत और माल ढुलाई में 20 प्रतिशत वृद्धि हुई।  (Aabhar Air News)