विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल रियाद में सउदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैज़ल बिन फरहान अल सउद के साथ बैठक की। उन्होंने वर्तमान वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक चिंताओं समेत संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और जी-20 तथा बहुपक्षीय संगठनों में मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने भारत-सउदी भागीदारी परिषद की राजनीतिक, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की।
डॉक्टर जयशंकर ने कल शाम जद्दा में सउदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान डॉक्टर जयशंकर ने उन्हें भारत-सउदी अरब संबंधों में हुई प्रगति से अवगत कराया और द्विपक्षीय संबंधों पर परिकल्पना साझा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
डॉ. जयशंकर ने रियाद में प्रिंस सउद अल फैज़ल राजनयिक अध्ययन संस्थान को भी संबोधित किया। भारतीय विदेश मंत्री ने भारत-सउदी सामरिक संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। (Aabhar Air News)