भारत मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में गुजरात, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्र ने कहा कि इस महीने की 17 और 18 तारीख के आसपास बंगाल की खाडी में चक्रवात की नई आशंका को देखते हुए ओडिसा में अधिक वर्षा होने का अनुमान है। राज्‍य सरकार ने सभी जिला कलैक्‍टरों से कहा है कि वे संकट की स्थिति से निपटने को तैयार रहें।
   
मौसम विभाग ने मछुआरों को भी सलाह दी है कि वे उत्‍तर पश्चिम और पश्चिम- मध्‍यवर्ती बंगाल की खाडी और आंध्रप्रदेश, ओडिसा तथा पश्चिम बंगाल तटों से समुद्र में न जाएं। इस दौरान समुद्र की स्थिति खराब रहने का अनुमान है। (Aabhar Air News))