रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश में तीनों सेनाओं में समन्‍वय के प्रयास जारी हैं। आज नई दिल्‍ली में भारतीय सेना के लॉजिस्टिक्‍स सेमीनार को सम्‍बोधित करते हुए रक्षामंत्री ने अर्थव्‍यवस्‍था को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए आवश्‍यक साजो-सामान की मजबूत, सुरक्षित और तीव्र आपूर्ति प्रणाली पर बल दिया है। उन्‍होंने साझा प्रचालन तंत्र की आवश्‍यकता बताई ताकि एक सेना के संसाधन निर्बाध रूप से अन्‍य सेनाओं को उपलब्‍ध कराये जा सकें। उन्‍होंने कहा कि सेनाओं में समन्‍वय से प्रचालन तंत्र को सर्वाधिक लाभ होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि सैन्‍य प्रचालन तंत्र एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण पक्ष है जो किसी युद्ध के परिणाम निर्धारित करता है। उन्‍होंने भविष्‍य में प्रचालन प्रणाली को और मजबूत करने के लिए असैन्‍य और सैन्‍य समन्‍वय का आह्वान किया। (Aabhar Air News)