केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सी बी आई ने जम्‍मू कश्‍मीर उपनिरीक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में 33 स्‍थानों पर छापे मारे हैं। ये छापे जम्‍मू, श्रीनगर, हरियाणा में करनाल, महेन्‍द्रगढ़, रेवाडी, गुजरात में गांधीनगर, दिल्‍ली, गाजियाबाद और बेंगलूरू में मारे गये हैं। जांच एजेन्‍सी जम्‍मू कश्‍मीर सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष खालिद जहांगीर और परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक पुलिस उप-अधीक्षक सहित कई अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी कर रही है।
घोटाले के सिलसिले में सी बी आई ने पिछले महीने भी छापे मारे थे और 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। (Aabhar Air News)