प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ की 22वीं बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए कल उजबेकिस्‍तान में समरकंद जाएंगे। श्री मोदी उजबेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति शावकत मिरजीयोयेव के निमंत्रण पर जा रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एससीओ शिखर बैठक में एससीओ के सदस्‍य देश, प्रेक्षक देश, एससीओ के महासचिव, एससीओ क्षेत्रीय आतंकरोधी ढांचे के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्‍तान के राष्‍ट्रपति और अन्‍य आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे। बैठक के दौरान नेताओं के पिछले दो दशकों से इस संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करने और भविष्‍य में बहुपक्षीय सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करने की उम्‍मीद है। इस बैठक में क्षेत्रीय और वैश्विक महत्‍व से संबंधित सामयिक मुद्दों पर भी विचार विमर्श होने की संभावना है। प्रधामनंत्री शिखर बैठक से अलग कुछ द्व‍िपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। (Aabhar Air News)