गुजरात सरकार ने राज्‍य में सेमीकंडक्‍टर और डिस्‍पले फैब विनिर्माण इकाई स्‍थापित करने के लिए वेदान्‍ता और फोक्‍सकॉन समूह के साथ एक लाख 54 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। गांधीनगर में कल केन्‍द्रीय संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए। ये दोनों कम्‍पनी गुजरात में इकाई के निर्माण के लिए एक लाख 54 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे, लगभग दस लाख नए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे।

इस समझौता ज्ञापन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत के महत्‍वाकांक्षी सेमीकंडक्‍टर विनिर्माण की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। उन्‍होंने कहा कि एक लाख 54 हजार करोड़ रुपये का निवेश अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण साबित होगा। श्री मोदी ने कहा कि इससे देश में सहायक उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनेगा और सुक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यम उद्यमों को मदद मिलेगी। (Aabhar Air News)