माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भुगतान, स्वच्छता, टीकाकरण अभियान, महिला सशक्तिकरण जैसे विकास अभियानों की प्रशंसा की है। एक समाचार चैनल के साथ भेंटवार्ता में श्री बिल गेट्स ने कहा कि भारत में महिला स्वयं सहायता समूहों और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदम कई महत्वपूर्ण उदाहरणों में से एक हैं। श्री गेट्स ने कहा कि भारत में हाल में कई अच्छे कार्य किये गये हैं और विश्व, भारत के पहली बार किए जा रहे इन कार्यों से सीख रहा है। उन्होंने विश्व में भारत की स्थिति को बहुत अधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारत में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ रहा है और कम्पनियां इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं। (Aabhar Air News)