केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की कुछ जातियों को अनुसूचित जनजातियों में शामिल करने की मंजूरी दी है। जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि इस निर्णय से इन जातियों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।
कैबिनेट ने फीफा अंडर-17 महिला फुटबाल विश्वकप की मेजबानी के लिए गारंटियों पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि भारत 11 से 30 अक्तूबर तक इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। फुटबाल मैच नवी मुंबई, गोवा और भुवनेश्वर में खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 देशों की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।(Aabhar Air News)