निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के सभी संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो मतदाता सूचियों में विशेष संशोधन के आदेश दिए हैं। समेकित मतदाता सूची का प्रारूप आज प्रकाशित किया जाएगा और अगले महीने की 25 तारीख तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकती हैं। दावों और आपत्तियों का निपटान 10 नवम्बर को होगा जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 25 नवम्बर को किया जाएगा।

फोटो मतदाता सूची 2022 का प्रारूप जिला मुख्यालयों, तहसील कार्यालयों, श्रीनगर और जम्मू नगर निगमों के कार्यालयों और मतदान केंद्र के स्तर पर बूथ अधिकारियों के पास उपलब्ध होगा। इनके अलावा यह प्रारूप जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट www.ceojk.nic.in. पर भी उपलब्ध होगा।
दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी कश्मीरी विस्थापितों के दावों और आपत्तियों पर विचार करेंगे। अगले महीने की एक तारीख को 18 वर्ष और इससे अधिक आयु के हो चुके सभी लोग मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रपत्र और मतदाता सूची का प्रारूप www.ceojk.nic.in वेबसाइड से डाउनलोड किया जा सकता है। (Aabhar Air News)