मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में तेज वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार गढ़वाल क्षेत्र के कुमाऊं और आस-पास के जिलों में तेज से बहुत तेज वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि महाराष्ट्र में मुम्बई, ठाणे और सिंधुदुर्ग में येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्‍तराखंड के अधिकतर जिलों में कल से  लगातार वर्षा हो रही है। बारिश के कारण राज्‍य के पहाडी इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्‍य के पहाडी इलाकों के स्‍कूलों में आज छुट्टी कर दी गई। वर्षा और भूस्‍खलन के कारण ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली कई सडकें अवरूद्ध हो गई हैं। मौसम विभाग ने इस महीने की 17 तारीख तक कुमाऊं संभाग में तेज वर्षा की भविष्‍यवाणी की है। देहरादून, टिहरी, उत्‍तरकाशी और रूद्रप्रयाग में आज तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। (Aabhar Air News)