राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने केन्द्रीय विश्विद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर परिणाम देखे जा सकते हैं।
यह परीक्षा देश के 259 और विदेश के 10 शहरों में 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच संचालित की गई थी। लगभग 14 लाख 90 हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 9 लाख 68 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
एन.टी.ए. ने पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया है। इससे विद्यार्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश का समान अवसर मिलेगा। (Aabhar Air News))