प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज उज्‍बेकिस्‍तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्‍मेलन में भाग लेंगे। श्री मोदी कल रात समरकंद पहुंचे। उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव ने उनका स्वागत किया। कई मंत्री, समरकंद क्षेत्र के गवर्नर और उज्बेकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित थे।
शिखर बैठक से अलग श्री मोदी परस्‍पर हित के मुद्दों पर कई विश्‍व नेताओं से अनौपचारिक बैठक करेंगे। सम्‍मेलन के बाद रूस, उज्‍बेकिस्‍तान और ईरान के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। भारत में रूस के राजदूत डेनिस एलिपोव के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के बीच बैठक के दौरान रक्षा सहयोग और सैन्‍य आपूर्ति पर विचार-विमर्श होगा। दोनों नेता अंतरराष्‍ट्रीय उत्‍तर- दक्षिण परिवहन कॉरिडोर, द्विपक्षीय व्‍यापार और मध्‍य एशियाई देशों के साथ व्‍यापार, संयुक्‍त राष्‍ट्र और जी-ट्वेंटी के बीच सहयोग, रणनीतिक स्थिरता और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी उज्‍बेकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति शॉवकत मिर्जियोयेव के साथ भी बैठक करेंगे। (Aabhar Air News)