उत्तरप्रदेश में मूसलाधार वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वर्षा संबंधित घटनाओं में कई लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ इलाकों में तेज से बहुत तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। लखनऊ जिले में  मूसलाधार वर्षा के कारण दीवार ढहने की घटना में नौ लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना लखनऊ के दिलकशा क्षेत्र में आज तडके हुई। प्रशासन ने राहत अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्नाव जिले में भी ऐसी ही एक घटना में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है।
 
अन्य जिलों में बिजली गिरने की घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ सहित कई जिलों में तेज वर्षा और कई इलाको में जलभराव होने के कारण सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद है। वर्षा और जलभराव से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। यह नम्बर है - 1533 और 9 1 5 1 0 5  5 6 7 1, 72 तथा 73  ।
 
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में लखनऊ डिवीजन के आयुक्‍त रोशन जैकब ने कहा कि प्रशासन नगर निगम के साथ मिलकर लखनऊ में पानी निकालने के लिए युद्धस्‍तर पर कार्य कर रहा है। पास के स्‍कूलों को बंद रखने के अलावा जिला प्रशासन ने निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को अवकाश देने संबंधी निर्णय लेने की भी सलाह दी है।
कई अन्‍य जिलों में इसी तरह के हालात बने हुए हैं। इन जिलों में तेज वर्षा जनजीवन को प्रभावित कर रही है। आकाशवाणी से बातचीत में लखनऊ में मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्‍ता ने कहा कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में तेज से बहुत तेज वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटों में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद समूचे राज्‍य में वर्षा में कमी आएगी।
हालांकि, धान के किसान सहित अन्‍य किसान भी इस वर्षा से खुश हैं। यह वर्षा उनकी फसलों के लिए लाभकारी होगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में तेज वर्षा से दीवार गिरने की घटना पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है। एक ट्वीट में श्री शाह ने कहा कि स्‍थानीय प्रशासन पीडितों की हरसंभव मदद कर रहा है। उन्‍होंने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। (Air News)