पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज नई दिल्ली में आम्बेडकर एंड मोदी : रिफॉर्मर्स आइडियाज परफॉर्मर्स इम्प्लीमेंटेशन नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्‍तक में डॉक्टर बी आर आम्बेडकर के जीवन, कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है। इसमें डॉक्टर आम्बेडकर के आदर्शों और नये भारत की विकास यात्रा के बारे में बताया गया है। 12 अध्यायों वाली पुस्तक में बुनियादी ढांचा, शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक गतिशीलता, लैंगिक समानता, आत्मनिर्भरता पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
इस अवसर पर श्री कोविंद ने कहा कि डॉक्टर बाबा साहेब आम्बेडकर के आत्‍मनिर्भर भारत और इंडिया फर्स्‍ट के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे ले जा रहे हैं। बाबा साहेब आम्‍बेडकर के गांव के अपने दौरे को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग समाज की महिलाओं और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी और गुजरात के मुख्‍यमंत्री बाबा साहेब के सच्‍चे अनुया‍यी हैं। गुजरात के मुख्‍यमंत्री ने बाबा साहेब के सम्‍मान में संविधान गौरव यात्रा का आयोजन किया।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यह पुस्‍तक बाबा साहेब के आदर्शों को समर्पित है और श्री मोदी का समर्पण उनके आदर्शों के प्रति है। उन्‍होंने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय के अंत्‍योदय दृष्टिकोण में प्रतिबिंबित है। इस दृष्टिकोण का अनुसरण प्रधानमंत्री करते हैं।

पूर्व प्रधान न्‍यायाधीश के.जी. बालाकृष्‍णन और सूचना प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह पुस्‍तक न केवल डॉ. आम्‍बेडकर के भारत के दृष्टिकोण को प्रस्‍तुत करती है, बल्कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार की कई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डालती है। राज्यसभा सांसद इले राजा द्वारा लिखी गयी प्रस्तावना में देश की प्रगति में डॉक्टर आम्बेडकर के योगदान के बारे में बताया गया है। इसमें डॉक्टर बाबा साहेब आम्बेडकर के दृष्टिकोण के अनुरूप देश की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और उनके द्वारा किए गए सुधारों पर भी प्रकाश डाला गया है। (Aabhar Air News)