उत्तर प्रदेश सरकार ने कल से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। देश में ओमिक्रॉन के बढते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया। कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने कहा है कि शादियों जैसे किसी भी समारोहों या आयोजनों में अधिकतम दो सौ लोगों के एकत्र होने की अनुमति होगी। आयोजन के बारे में स्थानीय प्रशासन को जानकारी देनी होगी। सरकार ने कहा है कि लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार तथा सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों और मानक संचालक प्रक्रियाओं का पालन करन होगा। अधिकारियों से हवाईअड्डों, बस स्टेशनों तथा रेलवे स्टेशनों के आसपास अतिरिक्त सतर्कता रखने को कहा गया है। राज्य में प्रवेश करने वाले हरेक व्यक्ति की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के दो सौ 66 सक्रिय मामले हैं। (Aabhar Air News)